Sagar- हम्माली करने वाले युवक का भाभी से जोड़ा नाम, तो उसने अपनी जान दे दी
खुरई के अंबेडकर वार्ड में एक 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कुछ लोगों पर प्रताड़ना धमकी और घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया। शव रखकर चक्काजाम किया और आरोपियों पर मामला दर्ज करने की मांग की।
खुरई के अंबेडकर वार्ड में कंपनी कुंआवाली गली में 26 वर्षीय कल्लू उर्फ नरेन्द्र अहिरवार ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक उपज मंडी में हम्माली का काम करता था। परिजनों ने कुछ लोगों पर मारपीट,प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। परिजनों व वार्ड वासियों ने शव को सड़क पर रखकर सागर बीना मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगभग आधा घंटा लगा रहा। पुलिस ने पहुंचकर कार्यवाई का भरोसा दिलाया जिसके बाद जाम खोला गया।
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि मोहल्ले के कुछ युवक उसके मृतक भाई नरेन्द्र को भाभी से अवैध संबंध को लेकर प्रताड़ित करते और उसके मौसी के भाई से दोस्ती न रखने को लेकर दबाब डालते थे। लगभग 4 दिनों से इन्हीं सभी मामलों को लेकर मृतक को प्रताड़ित किया जा रहा था। घटना के पहले रात में दूसरे गांव सोने के लिये जाने वाला था उसे डर था कि आरोपी उसे घर में आकर मारपीट करेंगे। इसी भय से उसने आत्महत्या की होगी। परिजनों ने यह भी संषय बताया कि एक आरोपी का घर पीछे ही है कहीं आरोपियों ने वहीं छत से आकर घटना को अंजाम दिया होगा।