सागर विधायक पहुंचे बीएमसी गं-भीर बीमारी से जूझ रहे युवक के स्वास्थ्य की ली जानकारी
सागर के संत रविदास वार्ड में रहने वाले पंकज अहिरवार नामक एक गरीब युवक को गठियावात और अत्यधिक मोटापे की समस्या है। वह पिछले तीन सालों से बिस्तर पर है और उसके शरीर के पिछले हिस्से में जख्म हो गए हैं। उसकी आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब है। जब इस बात की जानकारी शहर के गो सेवक पारंग शुक्ला और वासु चौबे को लगी, तो उन्होंने तत्काल नगर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन को सूचित किया। विधायक जैन ने बीएमसी प्रशासन से बात कर पंकज को भर्ती कराया और उसका इलाज शुरू कराया। मंगलवार को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने बीएमसी पहुंचकर पंकज का हालचाल जाना और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बीएमसी के वरिष्ठ सर्जन डॉ सुनील सक्सेना और उनकी टीम पंकज का इलाज कर रही है। पहले उसकी स्थिति काफी नाजुक थी, लेकिन अब उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।
विधायक जैन ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि पंकज की सतत निगरानी करें। उन्होंने कहा कि वासु चौबे और पराग शुक्ला जैसे युवक आज की युवा पीढ़ी के लिए मिसाल हैं जो मानवता और गो सेवा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि समाज में ऐसे लोग भी हैं जो दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन और गो सेवक पारंग शुक्ला और वासु चौबे जैसे लोगों की पहल से पंकज अहिरवार को सही समय पर इलाज मिल पाया।