सागर में संगीत महाविद्यालय को मिली नई पहचान,बालाघाट के कलाकारों ने दीवार पर उकेरी सुंदरता
सागर के संगीत महाविद्यालय की नई दीवार पर बालाघाट के कलाकारों ने संगीत से जुड़े चित्रों को उभर कर सागर में सुंदरता में चार चांद लगाने का काम किया है। इसी को लेकर सोमवार को निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने वहां जाकर कलाकारों से बात की और उन्हें कई निर्देश दिए।
निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत सागर का पूरा नगर निगम प्रशासन स्वच्छता की दिशा में लग गया है। इसी को लेकर शहर के सभी चौराहा गलियों को सुंदर करने की दिशा में काम कर रहा है। कलाकारों ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले पीली कोठी मार्ग पर और उसके बाद संगीत महाविद्यालय की दीवार पर रंगरोजन कर सुंदर चित्रों का चित्रांश किया है।
उन्होंने कहा कि यह काम सागर को सुंदर बनाने के लिए किया गया है। इस अवसर पर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने कलाकारों को बधाई दी और कहा कि उनका यह काम सागर को सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।