Sagar -शराब माफियाओं ने भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं से जमकर कहासुनी फिर
मध्य प्रदेश के सागर जिले के कर्रापुर थाना क्षेत्र में भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने कर्रापुर थाना क्षेत्र में घेराबंदी करके एक बोलेरो गाड़ी से 16 पेटी अवैध शराब पुलिस को सूचना देकर जप्त करवाया है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम राघवेंद्र यादव, विनोद कुशवाहा, और बबलू लोधी हैं। इन आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि अवैध शराब तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं ने भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। इसके बाद भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने कर्रापुर चौकी पहुंचकर फिर दर्ज कराई और बताया कि यदि शराब माफियाओं की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेंगे।