मुफ्त शराब न देने पर सेल्समैन को जीप से उठा ले गए 6 बदमाश और फिर | sagar tv news |
एमपी के दमोह जिले के नरसिंहगढ़ में एक शराब दुकान के सेल्समैन का अपहरण करने का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार रात करीब 11.15 बजे की है, जब सुहाव दुहाव गांव के 6 बदमाशों ने दुकान में घुसकर सेल्समैन नीलेश राय को लाठियों से पीटा और जीप में डालकर ले गए।
पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सहयोगी कर्मचारी की सूचना पर पुलिस ने तलाश शुरू की। करीब 4 घंटे बाद रात 3 बजे सेल्समैन घायल अवस्था में सुबह-सुबह गांव के पास मिला। आरोपियों में धर्मेंद्र ठाकुर, विनोद यादव और पूरन की पहचान हुई है। अन्य तीन की पहचान की जा रही है। सेल्समैन को अंदरूनी चोटें आई हैं। इसी विषय को लेकर सी एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा जानकारी दी गई है।