पति-पत्नी की अनबन पहुंची थाने फिर पत्नी के साथ ऐसा न करने पुलिस वाले ने मांगे पांच लाख sagar tv news
एमपी के इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शहर के एमआईजी थाने के एक प्रधान आरक्षक और उसके साथी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पति-पत्नी के विवाद में पत्नी को जेल न भेजने के एवज में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में की गई है।
दरअसल, पिछले दिनों इंदौर के एमआईजी थाने में एक युवक ने अपनी पत्नी मेघा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में प्रधान आरक्षक अरुण शर्मा जांच कर रहे थे। अरुण शर्मा ने मेघा को धमकाते हुए जेल भेजने की धमकी दी थी और जेल न भेजने के लिए पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
मेघा ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की, जहां लोकायुक्त पुलिस ने पूरा ट्रैप तैयार किया और मेघा के माध्यम से अरुण को रिश्वत देने के लिए बुलवाया। अरुण ने अपने साथी अय्यूब को रिश्वत लेने के लिए मेघा के फ्लैट पर भेजा। जहां पहले से मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने अय्यूब को पैसे लेते हुए गिरफ्तार किया।
इसके बाद, लोकायुक्त पुलिस अय्यूब को लेकर एमआईजी थाने पहुंचे और अय्यूब के माध्यम से अरुण को बाहर बुलवाया। जहां अय्यूब ने रंग लगे हुए नोट अरुण को दिए, जहां पहले से सादी वर्दी में मौजूद लोकायुक्त जवानों ने अरुण को भी पकड़ लिया और लोकायुक्त कार्यालय लेकर पहुंचे, जहां दोनों की गिरफ्तारी दर्ज की गई है।