Sagar- पेपर देने निकली छात्रा हो गई थी लापता, अब बेटी को न्याय दिलाने एसपी से लगाई गुहार
सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र में पेपर देने निकली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई थी, उसकी डेड बॉडी एक कुएं से 5 दिन बाद बरामद की गई थी, लेकिन इसके बाद अब तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते पीड़ित पक्ष ने क्षत्रिय समाज और करणी सेना के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे उन्होंने मृत बेटी को न्याय दिलाने की मांग की है
पुलिस को सौंपे ज्ञापन में बताया कि आकांक्षा ठाकुर केसली तहसील के खमरिया गांव की निवासी है 10 फरवरी को अपने मामा जितेंद्र सिंह के घर गुरैया में पेपर देने के लिए आई थी और फिर अचानक लापता हो गई थी, परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर अपहरण कर मर्डर करने का आरोप लगाया है इसी मामले में दोनों लड़कों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की है, सुरखी थाना प्रभारी रामू प्रजापति को हटाने की मांग की, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इस केस मैं अब तक क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी मांगी है,