बीना में विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल में रक्त-क्रांति रक्तदान शिविर 70 वां का आयोजन हुआ।
बीना सिविल अस्पताल के सभागार में विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल बीना के डाॅक्टर्स व स्टाफएवं स्वास्थ्य सेवा संगठन बीना द्वारा रक्त-क्रांति रक्तदान शिविर -70 का आयोजन किया गया, जिसमें 11 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ ब्लड स्टोरेज सेंटर बीना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ वीरेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य लोगों ने किया।
जिनमें अब तक आयोजित हुए इन 70 रक्त-क्रांति रक्तदान शिविरों के समस्त भागों में 2285 यूनिट से अधिक ब्लड, रक्तदान किया जा चुका है। 25वीं बार रक्तदान करने वाले बीना के आमिर खान को रक्त-क्रांति रक्तवीर सम्मान एवं 3 बार रक्तदान करने वाली सिविल अस्पताल बीना की चिकित्सा अधिकारी डॉ रिया जैन को रक्त-वीरांगना सम्मान प्रदान किया गया।
मोतीचूर नदी संरक्षण समिति बीना के नियमित रक्तदाता महेश वाधवानी को उत्कृष्ठ सुरक्षा सम्मान एवं समाजसेवी रवि कुमार छाबरा को उत्कृष्ट महिला सुरक्षा सम्मान प्रदान किया गया। सघन वृक्षारोपण करवाने के लिए मोतीचूर समिति के श्री राकेश सुमन एवं अविनाश कुमार तिवारी को उत्कृष्ठ पर्यावरण संरक्षण सम्मान प्रदान किया गया।