Principal Madam Salary के बदले मांग रही थी रिश्वत, चौकीदार ने खेल कर दिया
एमपी के इंदौर लोकायुक्त इकाई ने एक बड़ी ट्रेप कार्यवाही करते हुए शासकीय महाविद्यालय कानवन, जिला धार की सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. मंजू पाटीदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आवेदक विजय बारिया ने शिकायत की थी कि डॉ. पाटीदार ने चार महीने का वेतन निकालने के बदले ₹13,000 की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत के पश्चात लोकायुक्त ने सत्यापन करते हुए ट्रेप दल का गठन किया और आरोपी को ₹9,000 की रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ लिया। इस ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक रेणुका अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी है। महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।