Sagar-बोर्ड का परीक्षा का पेपर वायरल करने वाले शिक्षक की बड़ी मुश्किले, अब पुलिस करेगी गिरफ्तार
सागर में एमपी बोर्ड की पांचवीं-आठवीं की वार्षिक परीक्षा के प्रश्रपत्र सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल करने वाले प्राइमरी शिक्षक पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया है। पेपर वायरल की सूचना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तो मंगलवार को ही शिक्षक को निलंबित करते हुए जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद शिक्षा विभाग की शिकायत पर सुरखी थाना क्षेत्र की ढाना चौकी पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार जनपद शिक्षा केंद्र सागर के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अनिरुद्ध डिम्हा ने शिकायत में बताया कि मंगलवार 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से पांचवीं-आठवीं का गणित का पेपर था। इसके पहले ही बेरसला प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक पुरषोत्तम पटेल ने दोपहर 1.36 बजे अपने मोबाइल से लिफाफे में बंद प्रश्रपत्र को छलपूर्वक निकालकर परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाने शिक्षक संवाद दिसंबर 1-5 नाम के सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी व मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
कलेक्टर संदीप जीआर ने पेपर वायरल मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति भी गठित की है, जो पूरे प्रकरण की बिंदुवार विस्तृत जांच करते हुए जो भी दोषी हों, उनके संबंध में तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।