खुरई में बढ़ती गुंडा-गर्दी: शिव बारात के बाद युवक साथ किया ऐसा ,दह-शत में लोग
खुरई में गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। शिव बारात देखकर घर लौट रहे युवक पर सैकड़ों लोगों के सामने आधा दर्जन युवकों ने डंडों और लोहे के पाईप से हमला कर घायल कर दिया। अचानक मारपीट से सड़क पर खड़े लोग दहषत में आ गये। खुरई में शिव रात्रि पर इतने वर्षों से कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन इस बार बारात के बाद कुछ युवक किसी अज्ञात कारण से एक दूसरे से झगड़ गये जिसको लेकर लाठियां और लोहे के पाईपों से एक दूसरे की मारपीट की गई जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
घायल अभिषेक पिता केसरी अहिरवार उम्र 18 वर्ष निवासी सहोद्राबाई राय वार्ड ने शहरी थाने में षिकायत की पुलिस मामले की जांच में जुटी। घायल ने बताया कि वह बारात देखकर घर वापिस जा रहा था पीछे से किसी ने डंडे से मार दिया जिससे खून निकलने लगा। उसकी बहिने भी वहीं थी उन्होंने उसे बचाया। मारपीट करने वाले आधा दर्जन युवक थे। अचानक सड़क पर डंडे और पाईप चलने से लोग दहषत में नजर आये