रुपयों के लेनदेन को लेकर दो परिवारों में वि-वाद, पिता सहित दो बेटे पहुंचे अस्पताल
खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र के मुकारमपुर गांव में रुपयों के लेनदेन को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया, जिसमें एक ही परिवार के पिता सहित उसके दो बेटे घायल हो गए।घायल ने बताया कि वह फसल कटाई के लिए मजदूरों को लेकर आता है। जब वह घर के बाहर बैठा था तभी पड़ोसी पुनु कुशवाहा आया और कहा कि उसकी पत्नी काम करने के लिए गई थी उसकी मजदूरी दो। इसे लेकर राकेश ने कहा कि वह उसे मजदूरी के लिए लेकर नहीं गया था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। घटना में पुनू उसकी पत्नी वतिबाई, धर्मेन्द्र, कमल कुशवाहा, गोवर्धन, ग्याप्रसाद को चोटें आईं हैं।