Sagar- मुस्लिम युवाओं ने पेश की कौमी एकता की मिसाल शिव बारात का ऐसा स्वागत देखते रह गए लोग
सागर में जब भोलेनाथ दूल्हा बनकर बारात लेकर शहर की सड़कों पर निकले तो इसमें हजारों लोग शामिल हुए हर कोई भोलेनाथ की भक्ति में डूब जाना चाहता था कोई जयकारे लगा रहा था तो कोई मस्ती में मस्त होकर झूम रहा था ऐसे ही एक युवाओं की टुकड़ी भी थी जिसकी चर्चा खूब हो रही है तिलकगंज में मुस्लिम युवाओं ने शिव बारात का भव्य स्वागत कर एकता की अनूठी मिसाल पेश की है इन युवाओं ने भोलेनाथ की पालकी पर पुष्प वर्षा की तो बारातियों को भांग युक्त दूध का प्रसाद वितरित किया इसके अलावा अंगूर संतरा के लिए के फल बांटे, बारातियों ने पूरे मनोभाव से उनके प्रेम को स्वीकार किया बाराती और इसमें भोलेनाथ के गण बनाकर चल रहे लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली तस्वीर खिंचवाई और एकता का संदेश दिया
बता दे की यह स्वागत तिलक गंज निवासी समाज से भी युवक शोएब कुरैशी की टीम ने किया है बे पिछले 6 सालों से शिव बारात का इसी तरह तन मन धन से स्वागत कर रहे हैं इसके अलावा और भी जो हिंदुओं के त्योहार होते हैं जिनमें शोभा यात्रा निकलते हैं जुलूस निकालते हैं उनका भी इसी तरह से आओ भगत करते हैं
शोएब कहते हैं कि सागर अमन और शांति का शहर है यहां हिंदू मुस्लिम भाई-भाई के जैसे रहते हैं लेकिन जो राजनीति के चक्कर में गहराइयां आ रही हैं वह नहीं होना चाहिए हम सबको मिलकर रहना चाहिए और उनकी कोशिश है कि जब तक वह रहेंगे इस तरह से शिव बारात का स्वागत करते रहेंगे और कौमी एकता का संदेश देते रहेंगे