खुरई में निकलने वाली ऐतिहासिक शिव महाबारात के पहले थाना परिसर में अधिकारियों और समिति सदस्यों के बीच बैठक
खुरई शहरी थाना परिसर में नवागत एसडीएम मनोज चौरसिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव महाबारात के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें बारात निकलने वाले मार्ग सहित अन्य मुद्दों पर अधिकारियों ने विस्तृत रूप से समिति से जानकारी ली। बैठक में प्रशासनिक अधकारियों ने समिति से कहा कि किसी भी झांकी की ऊंचाई 18 फीट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। बारात निकलने के दौरान और भूतेश्वर मंदिर के आसपास भारी वाहनों पर रोक रहेगी। समिति ने कहा कि बारात निकलने वाले रास्ते पर फैले अतिक्रमण को हटाया जाए।
साथ ही सड़क पर फैली निर्माण सामग्री को भी अलग किया जाए। मंदिर के आसपास लगे अंडे के ठेलों को भी अलग किया जाए। समिति ने कहा कि महाबारात में कोई भी व्यक्ति रंग और गुलाल न उड़ाए। साथ ही मंदिर में महिला पुलिसकर्मी तैनात की जाए ताकि दर्शन में किसी को भी कोई परेशानी न हो। महाशिवरात्रि पर भूतेश्वर मंदिर के पास रेलवे फाटक पर पुलिसकर्मी लगाया जाए ताकि कोई घटना न हो सके। शिव महाबारात के दिन जगह-जगह पानी पीने के लिए टैंकर की व्यवस्था की जाए।
समिति ने कहा कि महाबारात के दौरान गलियों में पुलिस बल तैनात रहे ताकि पिछले साल जो घटना हुई वह दोबारा न हो। बैठक में तहसीलदार यशवर्द्धन सिंह, सीएमओ राजेश मेहतेले, विद्युत विभाग अधिकारी कैलाश बेलदार, थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।