Sagar- गर्भवती महिला के ईलाज में लापरवाही, डॉक्टर ने बताया उस रात का सच !
Sagar- गर्भवती महिला के ईलाज में लापरवाही, डॉक्टर ने बताया उस रात का सच !
सागर में चार दिन पहले एक महिला के गर्भ में शिशु की जान चली गई थी जिसमें परिजनों ने कटरा में स्थित मनोकामना नर्सिंग होम की संचालिका डॉक्टर उषा सैनी पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे इसके बाद अब डॉक्टर उषा सैनी का बयान सामने आया है उनका कहना है कि वे पिछले 55 सालों में हजारों गर्भवती महिलाओं का इलाज कर चुकी है उन्होंने 27 साल डफरिन हॉस्पिटल में भी अपनी गवर्नमेंट सर्विस के दौरान सेवाएं दी हैं, कभी इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है, डॉक्टर ऊषा सैनी ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा छवि को धूमिल करने के लिए कुछ लोगों के द्वारा इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं
आगे बताया कि 18 फरवरी 2025 के शाम करीब 5 बजे की बात है जब पंकज सोनी अपनी पत्नी रीना को लेकर आए थे नर्सिंग होम में एडमिट किया था उनका ब्लड प्रेशर हाई था और दर्द से कराह रही थी जिसकी वजह से दर्द का इंजेक्शन दिया था लेकिन शाम 5 से 6 बजे की बात है उसे दर्द और बीपी की शिकायत थी जिसकी दवाई मेने दी थी, लेकिन कुछ समय बाद जब आर्म नहीं लगा तो में दोबारा आई, देख दवाई दी और फिर बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज जाने की सलाह दी थी, लेकिन करीब ढाई घंटे तक वे लोग इधर ही सलाह मशवरा करते रहे, इस दौरान बच्चे के साथ क्या हुआ मुझे नहीं पता है,