रिश्वतखोर बाबू को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा,विद्युत बिल के एवज में मांगे थे 2500 रुपये sagar tv news
मध्यप्रदेश के मंदसौर में रिश्वतखोर बाबू को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने पकड़ा है। श्रम विभाग के बाबू कैलाश निनामा ने विद्युत विभाग के कर्मचारी भगवती लाल चोहान से भुगतान के एवज में 2500 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। भगवती लाल चोहान ने लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी कि वह जुलाई 2017 में विधुत विभाग से सेवानिवृत्त हुआ था और उसकी ग्रैचुएटी विलंब से मिली थी। इसकी ब्याज की राशि हेतु उसने उपायुक्त कार्यालय श्रम मंदसौर में जनवरी 2024 में आवेदन दिया था, जिसमें 97,454 रुपये देने का आदेश हुआ था।
लोकायुक्त टीम ने ट्रैप प्लान करते हुए आज 1800 रुपये की रिश्वत लेते आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के पास से 1800 रुपये की रिश्वत और अन्य सामग्री जब्त की गई है।इस मामले में लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम है।