सागर-भाजपा के पूर्व विधायक रतन सिंह सिलारपुर देवरी क्षेत्र के गौरझामर में बैठे धरने पर
सागर जिले के देवरी क्षेत्र के भाजपा पूर्व विधायक रतन सिंह सिलारपुर का धरना गौरझामर में ओबीसी क्रांति सेना के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना जारी है, जिसमें भारी जन समर्थन मिल रहा है। धरने का मुख्य मुद्दा दत्तात्रेय मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा है, जिसे कुछ स्वार्थी व्यक्तियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया है कि उक्त जमीन पर एक बड़ा डबल मंजिल का अवैध कमर्शियल मार्केट बनाया गया है, जिसे किराए पर चलाया जा रहा है। इसके अलावा, लगभग तीन एकड़ जमीन मंदिर पर कब्जा कर लिया गया है।
ओबीसी क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र सिंह ने कहा है कि यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं। उन्होंने कहा है कि मंदिर की जमीन का सार्वजनिक रूप से उपयोग होना चाहिए और भारत के महापुरूषों की मूर्तियां भी मंदिर में लगाई जानी चाहिए। इस धरने में लोधी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष शालीन सिंह, नरसिंहपुर से मंडी अध्यक्ष रामसेवक गुमास्ता, शाहपुर से ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट जगमोहन सिंह, पूर्व देवरी विधायक रतन सिंह सलारपुर, और अन्य कई लोग शामिल हो रहे हैं।