Sagar-दबंगो के डर से ढाबा नहीं खोल पा रहे लोग, एसपी से मांगी सुरक्षा | sagar tv news |
सागर जिले के देवरी में दबंगो की गुंडागर्दी की वजह से अब लोगो को अपना काम करना भी मुश्किल हो रहा हैम ऐसा ही एक मामला सेमराखेड़ी से सामने आया है जहां एक ढाबा मालिक पिछले आठ दिनों से दहशत में है और अपनी दूकान बंद करके घूम रहा है, दबंगो से परेशान होकर ढाबा संचालक फिरोज खान ने सागर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती आवेदन में लिखा है कि 12 फरवरी को फिरोज खान के ढाबे पर आकर वीरेंद लोधी और उसके साथियो ने मारपीट की है,
मेरा ढाबा पहले से उन्होंने बाद में खोला है उनका ढाबा अच्छा चले इसलिए वो मेरा ढाबा बंद करना चाहते है, ढाबा संचालक फिरोज खान ने वीरेंद्र ,पप्पू , नन्नू ,रूपबसंत आदि पर धमकाने जान से मारने और ढाबा बंद करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ढाबा संचालक एवं कर्मचारी इन के आतंक से भयभीत है। जिसके चलते सुरक्षा की गुहार लगाई है।ढाबा संचालक द्वारा पूरी घटना की पुलिस थाना देवरी में भी शिकायत की है।