50 लाख रुपये कीमत के 200 किलो गांजा सहित 4 तस्कर गिरफ्तार,भोपाल NCB की बड़ी कार्रवाई | sagar tv news
मध्यप्रदेश के शहडोल में भोपाल एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 200 किलो गांजा और 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोहागपुर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास अंडरब्रिज के पास हुई। भोपाल एनसीबी की 4 सदस्यीय टीम ने छत्तीसगढ़ से शहडोल होते हुए रीवा की ओर जा रहे गांजा के खेप को पकड़ा। टीम को इस बात की जानकारी मिली थी कि छत्तीसगढ़ से शहडोल होते हुए रीवा की ओर गांजा ले जाया जा रहा है। इसके बाद टीम ने शहडोल में जाल बिछाया और गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 200 किलो गांजा बरामद हुआ है। इसके अलावा एक लग्जरी कार और एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार, तस्कर गांजा को सब्जी की कैरेड में छिपाकर ले जा रहे थे। भोपाल एनसीबी की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। टीम के अधिकारियों ने बताया कि यह गांजा छत्तीसगढ़ से लाया गया था और इसे रीवा में बेचने की योजना थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।