Sagar-कामायनी एक्सप्रेस में इस सूचना पर यात्रियों को उतारा,खाली कराया गया रेलवे स्टेशन sagar tv news
सागर जिले की बीना रेलवे जंक्शन पर एक ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है रेलवे प्रशासन के द्वारा पुरी ट्रेन को खाली कर दिया गया है, स्टेशन पर भीड़ न हो इसके लिए रेलिंग तोड़कर यात्रियों को बाहर किया जा रहा है बम की सूचना के बाद भारी संख्या में यहां पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है बेरी गेट्स लगाए गए हैं सागर से बम डिस्पोजल दस्ता भी बीना पहुंच गया है जिसने कामायनी एक्सप्रेस के एसी कोच से सर्चिंग करना शुरू किया है इसके बाद धीरे-धीरे करके पूरी ट्रेन की सर्चिंग की जाएगी,
दरअसल बनारस से निकलकर कोल्हापुर मुंबई तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस सुबह करीब 11:30 बजे बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी यहां पर रेलवे को इसमें बम होने की सूचना मिली जिसके बाद ट्रेन को यहीं पर प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ा कर दिया गया था, यह खबर आने के बाद सागर से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है वरिष्ठ अधिकारी यहां स्टेशन पर चल रही पल-पल की गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं, पिछले 4 घंटे से यह ट्रेन स्टेशन पर ही रुकी हुई है
वर्किंग से स्टेशन अधीक्षक डीके जैन, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कमल सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी बी बी एस परिहार, एसडीओपी बीना नितेश पटेल थाना, एसडीओपी खुरई सचिन परते, बीना थाना प्रभारी अनूप यादव, डीसीआई मधुकर निगम, स्टेशन मास्टर कमर्शियल आशीष अवस्थी, कमर्शियल पार्सल सुपरवाइजर सुशील पांडे, सीटीआई आरके गोस्वामी, एसडीम देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार सुनील शर्मा स्टेशन पर मौजूद हैं