सागर- भाजपा नेता की दबंगई से देवर भाभी सहित पूरा परिवार परेशान, एसपी से लगाई न्याय की गुहार
सागर शहर के भीतर बाजार मे बच्चों के क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था इसमें देवर भाभी सहित तीन लोग घायल हुए लेकिन अब पीड़ित पक्ष का आरोप है कि भाजपा से ताल्लुक रखने वाले आरोपियों के द्वारा राजीनामा करने रोजाना दबाव बनाया जा रहा है पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इसी से परेशान होकर यह पक्ष पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने के लिए पहुंचा और न्याय की मांग की है
भीतर बाजार निवासी नेहा साहू और उनके परिजनों के द्वारा पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है 28 दिसंबर 2024 को बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे इसी दौरान कुछ कहा सुनी हुई फिर सुशील साहू संकेत साहू छोटू साहू ने मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें मेरे हाथ में लोहे की रोड लगने से फैक्चर हो गई और ऑपरेशन हुआ है थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी इसी को लेकर सुशील साहू बार-बार कहते हैं कि वह भाजपा की नेता है जहां शिकायत करनी है कर दो उनका कुछ नहीं होगा वही पति और देवर को झूठे मामले में फसाने की भी धमकी दे रहे हैं आरोपियों के द्वारा जो मारपीट की गई थी उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो पुलिस के लिए सौंपे है इसके बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं