MP | दिनदहाड़े 7 साल के बच्चे को उठा ले गए बदमाश, एसपी-आईजी भी टेंशन में
MP | दिनदहाड़े 7 साल के बच्चे को उठा ले गए बदमाश, एसपी-आईजी भी टेंशन में
ग्वालियर में 7 साल के बच्चे के अपहरण से सनसनी फैल गई. शकर-गुड़ कारोबारी राहुल गुप्ता के सात साल के बेटे शिवाय गुप्ता का अपहरण हुआ. घटना मुरार थाना इलाके की है. बच्चे शिवाय को उसकी मां घर से स्कूल वैन तक छोड़ने जा रही थी. इस दौरान घर के बाहर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची झांकी और बच्चे शिवाय को छीन कर भाग निकले. अपहरण की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
जानकारी मिलते ही एसपी, आईजी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. अपहरण की इस घटना से लोगों में दहशत है. व्यापारियों ने कानून व्यवस्था पर सवाल सही किए हैं. बच्चों के पिता राहुल गुप्ता का कहना है कि उनकी किसी से व्यापारिक और निजी रंजिश नहीं है. उन्होंने किसी कर्मचारी को भी नही हटाया है. राहुल ने रोते हुए अपने बच्चे की रिहाई की गुहार लगाई है. उधर आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा कि आरोपियों पर 30 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. सभी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
IG अरविंद सक्सेना ने कहा, आरोपियों ने चेहरा ढंक रखा था. बच्चे को मां के हाथों से छीनकर ले गए हैं. अपराधा कायम कर लिया गया है. सभी टीमें लगी हुई हैं. हमारा प्रयास सकुशल बच्चे को रिकवर करना है. मुरैना में भी आई घटना प्रकाश में है लेकिन दोनों का आपस में कोई संबंध नहीं है.