सागर-नेता प्रतिपक्ष सिंघार से कांग्रेस पार्षद ने नगर-निगम में भ्रष्टाचार को उजागर करने की कही बात
सागर में मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का पार्षद रिचा सिंह के निवास पर भव्य स्वागत किया गया। यह आयोजन AICC के सदस्य भूपेंद्र सिंह मुहासा के आग्रह पर हुआ, जिसमें कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उमंग सिंघार का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।इस अवसर पर पार्षद रिचा सिंह ने नगर पालिक निगम सागर में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने की मांग की। उन्होंने नगर निगम में हो रहे विभिन्न कार्यों से संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि नेता प्रतिपक्ष को सौंपी और उनसे यह मामला विधानसभा में उठाने का अनुरोध किया। इस पर उमंग सिंघार ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में प्रभावी ढंग से रखेंगे और नगर निगम में पारदर्शिता लाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान उमंग सिंघार ने आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा कमजोर वर्गों और समाज के वंचित तबकों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेगी।
नेता प्रतिपक्ष ने मनोरमा कॉलोनी स्थित संत रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर के निर्माण कार्य के लिए 50,000 रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संत रविदास का जीवन दर्शन समाज में समानता और भाईचारे का संदेश देता है, जिसे हर नागरिक तक पहुंचाने की जरूरत है।
इस आयोजन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इनमें जिला प्रभारी मुकेश कपूर, सह प्रभारी सुनील बोरसे, पूर्व कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव, ग्रामीण जिला अध्यक्ष आनंद अहिरवार, शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, पार्षद रोशनी वसीम खान, सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव, वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे, शरद पुरोहित, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, शैलेन्द्र तोमर, अवधेश तोमर, महेश अहिरवार, भगवानदास अहिरवार, प्रवीण, प्रह्लाद, हरीश, विक्रम समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। यह आयोजन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोश और उत्साह का संचार करने वाला रहा। उमंग सिंघार की इस यात्रा को कांग्रेस की मजबूती और स्थानीय स्तर पर संगठन के सशक्तिकरण के रूप में देखा जा रहा है।