Sagar -बेटी दामाद के साथ घर लौट रहे परिवार पर कहर बनकर टूटा ट्रक
सागर जिले के बीना खिमलासा रोड स्थित टोल नाके लोडिंग आपे को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बाजू से टक्कर मारकर ट्रक अनियंत्रित होकर उसी पर पलट गया। आपे में बैठे 5 लोग ट्रक के नीचे दब गए। इनमें से एक महिला की मौके पर जान चली गई, जबकि दो घायल महिलाओं को पुलिस की गाड़ी से इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से गंभीर रूप से घायल एक महिला को सागर रेफर किया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गुनगी निवासी शारदा राय अमझिरा के पास एक थावर पर गई थीं। उनके साथ उनकी बेटी रामकुमारी (23), दामाद प्रेम सिंह राय और ग्वालटोली निवासी अनीता अहिरवार थीं। थावर जाने के लिए उन्होंने किरोंद गांव से अपने पहचान वाले श्रीराम राय का लोडिंग ऑटो बुलाया था। शाम के समय ड्राइवर सहित पांचों वापस बीना आ रहे थे।
रास्ते में यह हादसा हो गया था
घटना के तुरंत बाद टोल कर्मचारी और राहगीरों ने करीब 10 मिनट मशक्कत कर तीनों से खींचकर बाहर निकाला, लेकिन शटरिंग से भरे ट्रक के वजन की वजह अनीता अहिरवार की मौके पर ही दम तोड दिया था
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर क्लीनर के साथ मौके से भाग गया। हादसे की सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी