कपिल शर्मा ने भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात, MP में करेंगे शूटिंग
कपिल शर्मा ने भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात, MP में करेंगे शूटिंग
एमपी के भोपाल में कपिल शर्मा का स्वागत हुआ, जो अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की और दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। कपिल शर्मा ने सीएम को बताया कि वह कुछ दिन भोपाल में रहकर शूटिंग करेंगे। सीएम ने भी उनके आगामी फिल्म के सफल होने की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कॉमेडियन कपिल शर्मा के बीच सीएम आवास में करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई। सीएम ने कपिल के कॉमेडी टाइमिंग और एक्टिंग की तारीफ की। वहीं कपिल ने डॉ. मोहन को ऊर्जावान मुख्यमंत्री बताया।
सीएम ने कपिल शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की और एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, आज भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार कपिल शर्मा ने आत्मीय भेंट की। कॉमेडी के क्षेत्र में आपने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश-विदेश में विशिष्ट पहचान बनाई है। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं। कपिल शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर लिखा, आज झीलों के शहर भोपाल पहुंचने पर मध्यप्रदेश के ओजस्वी और ऊर्जावान मुख्यमंत्री आदरणीय डॉ. मोहन यादव जी से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत आभार। महादेव हमेशा आप पर अपनी कृपा बनाये रखें।