महाकुंभ जाने बीना स्टेशन पर उमड़ी भीड़,पैर रखने को भी नहीं मिली जगह हजारों लोग बापिस लौटे
पूर्णिमा पर शाही स्नान करने के लिए हजारों लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं। हजारों की संख्या में लोग प्रयागराज जाने के लिए सोमवार की रात बीना रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन पहले से फुल ट्रेनों में जगह न मिलने और गेट बंद होने से बड़ी संख्या में लोग वापस लौटे।
बीना रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम को प्रयागराज एक्सप्रेस जैसे ही स्टेशन पहुंची तो हजारों लोग उसमें सवार होने पहुंचे, जिसमें कुछ ही धक्का- मुक्की कर चढ़ पाए। कई यात्रियों ने चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन अधिकांश कोच के गेट बंद थे। कुछ कोचों के गेट लोगों की मशक्कत के बाद खुलने से भी सभी लोग सवार नहीं हो पाए।
रात 12 बजे भी हजारों यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठे रहे, तो कुछ वापस लौट गए। यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस में सवार होने के लिए भीड़ ज्यादा होने से कई लोग ट्रेन में नहीं चढ़ सके, जिससे वह वापस घर लौट गए। प्लेटफार्म पर हजारों लोग ट्रेन के इंतजार में बैठे थे।