Sagar- बाघों को कुत्तों से जान का खतरा! नौरादेही टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट
Sagar- बाघों को कुत्तों से जान का खतरा! नौरादेही टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट
टाइगर स्टेट के तौर पर देश और दुनिया में अलग पहचान रखने वाले मध्यप्रदेश के बाघ क्या खतरे में हैं. इन बाघों के दुश्मन शिकारी नहीं, तो कौन हैं. आखिर किससे मध्यप्रदेश के बाघों को खतरा है. जी हां टाइगर स्टेट के बाघों को शिकारियों से नहीं बल्कि कुत्तों से खतरा है.
क्योंकि कुत्तों से बाघों को 5 तरह की बीमारियां फैल सकती हैं, जो बाघों की मौत का कारण बन सकती हैं. इस बडे़ खतरे से निपटने के लिए मध्यप्रदेश का वन विभाग व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है.