Sagar- 144 साल बाद अमृत स्नान, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु बोले गंगा नहाकर रहेंगे
Sagar- 144 साल बाद अमृत स्नान, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु बोले गंगा नहाकर रहेंगे
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ है. ट्रैफिक व्यवस्था संभल नहीं रही है. कई राज्यों से श्रद्धालु अपने वाहनों से प्रयागराज पहुंचने के प्रयास में हैं, ताकि माघी पूर्णिमा का स्नान कर सकें. लेकिन, जाम के कारण सिर्फ प्रयागराज ही नहीं, दूसरे राज्यों के कई जिले जाम हैं. माघ पूर्णिमा से माघ माह खत्म हो जाएगा. इसके पहले महाकुंभ में स्नान करने के लिए चारों तरफ से करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं.
इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. इसका असर एमपी तक पहुंच गया है. कटनी-प्रयागराज मार्ग से जाम की लगातार खबरे सामने आ रही है, सागर दमोह मार्ग से सैकड़ो वाहनों का काफिला गुजर रहा है, ऐसे हालातों के बाद भी लोग कुंभ की तरफ निरंतर आगे बढ़ रहे है प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि यह अवसर 144 साल बाद आया है. जीवन में ऐसा मौका अब नहीं मिलेगा. भले ही कितनी परेशानी उठानी पड़े, लेकिन वह कुंभ जाकर ही रहेंगे.