MP | गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्ची को एयर एंबुलेंस से एम्स भोपाल ले जाया गया | sagar tv news |
मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक साढ़े चार साल की बच्ची स्मोही अवधिया को रविवार दोपहर एयरलिफ्ट कर एम्स भोपाल ले जाया गया। स्मोही सेप्टीसीमिया, सेरेब्रल पाल्सी और कोमा ग्रेड-2 जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित है। प्रदेश सरकार की पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सुबह बालाघाट के पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरी। डॉ. निर्भय कुमार और उनके सहयोगी धर्मेश पटेल ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्ची की प्रारंभिक जांच की। इसके बाद विशेष कॉरिडोर बनाकर बच्ची को सुरक्षित तरीके से एयर एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया।
स्मोही के पिता राहुल अवधिया ने बताया कि उनकी तीन बेटियों में स्मोही दूसरे नंबर की बेटी है। जन्म के समय पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण वह जन्म से ही बीमार है। गोंदिया और जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों में उनका 10 लाख रुपए से अधिक खर्च हो चुका है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
पीएम श्री एयर एम्बुलेंस के डॉ. निर्भय कुमार ने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक है, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि हम सफलतापूर्वक एम्स में शिफ्ट कर देंगे। सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक विकलांगता के साथ ही बच्ची के शरीर में नई बीमारी डेवलप हो गई है, जिसमें सीजर आना, सांस लेने में तकलीफ और मल्टीपल ऑर्गन फेल है।