एसटीएफ टीम ने किया बड़ा भांडाफोड़,कई कुंटल गांजा बरामद और अवैध सामग्री बरामद | sagar tv news |
एमपी के जबलपुर एसटीएफ टीम ने डिंडोरी के शहपुरा में बड़ा भांडाफोड़ किया है, जहां टाइगर के शिकार के आरोप में दबिश दी गई थी। इस कार्रवाई में वन्य जीवों के शिकार में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। एसटीएफ टीम ने डिंडोरी फॉरेस्ट विभाग की टीम के साथ मिलकर शहपुरा थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया में दबिश दी। यहां पर वन्य जीवों के शिकार में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जैसे कि फंदे और सुअर मार बम बरामद किए गए।
इसके अलावा, आरोपियों के घरों में छिपे हुए गांजा के पैकेट भी बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में लगभग 50 सदस्यीय संयुक्त जांच टीम ने हिस्सा लिया था। टीम ने वन्यजीव के शिकार से जुड़ी सामग्री, बड़ी मात्रा में गांजा और मोटरसाइकिल जब्त करने में कामयाबी हासिल की है।
जांच अभी जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि कार्यवाही पूरी होने के बाद एसटीएफ टीम बड़े खुलासे कर सकती है। यहां चौकाने वाली बात यह है कि जबलपुर एसटीएफ टीम ने यह बड़ी कार्यवाही की है, लेकिन शहपुरा पुलिस को कोई भी जानकारी अवैध गतिविधियों की नहीं लगी।