महाकुंभ में जा रहे हजारों श्रद्धालु फंसे,रीवा-प्रयागराज मार्ग पर 10 km लंबा जाम | sagar tv news |
रीवा-प्रयागराज मार्ग पर 10 किलोमीटर लंबा जाम में अलग-अलग राज्यों के लोग फंसे हुए हैं। एमपी-यूपी बार्डर पर सुबह करीब 7 बजे से ही दूर-दूर तक वाहनों की कतारें देखने को मिल रही हैं। हालांकि श्रद्धालुओं परेशानी न हो इसलिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं। यह दूसरी बार है जब बार्डर पर महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु जाम में फंसे हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार की छुट्टी होने और 12 फरवरी, माघ पूर्णिमा पर पांचवां अमृत स्नान होने की वजह से भी श्रद्धालु प्रयागराज की ओर अलग-अलग राज्यों से जा रहे हैं। लोग एक दिन पहले ही वहां पहुंचना चाहते हैं। इस वजह से रीवा के गंगेव, चाकघाट, जोगनिहाई टोल प्लाजा, झिरिया टोल प्लाजा, सोहागी घाटी, रायपुर कर्चुलियांन मार्ग पर यात्रियों की भीड़ है।
पुलिस के जवान और अधिकारी गंगेव और चाकघाट में पॉइंट्स बनाए स्टॉप प्वाइंट बनाए हुए हैं। मौके पर एडिशनल एसपी विवेक लाल और एडिशनल एसपी अनिल सोनकर मौजूद हैं
रीवा-प्रयागराज की सीमा आपस में लगी हुई है। तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, हैदराबाद समेत अन्य राज्यों के श्रद्धालु यहीं से प्रयागराज जा रहे हैं। पिछले अमृत स्नान के समय में रास्ते में भीड़ अधिक थी इसलिए लोग पांचवे अमृत स्नान के एक दिन पहले ही प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचना चाहते हैं। ऐसे रीवा-प्रयाग बॉर्डर पर जाम की स्थिति बन रही है।