Sagar- कुंभ स्नान से लौट रहे परिवार के साथ अनहोनी पांच लोग अस्पताल में भर्ती
सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया, इसमें एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए जिन्हें निजी वाहन से सागर इलाज के लिए भेजा गया, बेवस नदी के पुल पर मिनी ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी जिससे कार में सवार लोग घायल हुए हैं
मिली जानकारी के अनुसार गैरतगंज का परिवार चार दिन पहले कुंभ स्नान के लिए गया था प्रयागराज में स्नान करने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था जहां गढ़ाकोटा सागर रोड पर सनोदा थाना के पास से निकली बेबस नदी के पुल पर यह हादसा हो गया, यहां मिनी ट्रक और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई थी हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें संभाला उठाकर रोड के किनारे पर बैठाया, तब तक डायल 100 भी मौके पर पहुंच गई थी, सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं,