जुआ खेलते 18 लोग गिरफ्तार,4.97 लाख रुपये और वाहन बरामद | sagar tv news |
एमपी के देवास जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के पत्थर गुराडिया में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4.97 लाख रुपये की नगद राशि, 9 दो-पहिया वाहन, 4 चार-पहिया वाहन, कई मोबाइल फोन और ताश पत्ती बरामद किए हैं। बरोठा थाना प्रभारी प्रदीप राय ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि पत्थर गुराडिया में एक फार्म हाउस में जुआ खेला जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डी एस पी संजय शर्मा के नेतृत्व में दो से तीन टीम बनाई गई और दबिश दी गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर देवास एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई देवास पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है, जो जुआ और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।