आइसर ट्रक ने खड़े ऑटो से दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ हो गई बड़ी अनहोनी और फिर एक पहुंचा अस्पताल
एमपी के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के बीच ग्राम बेलखेड़ी नांदनेर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो बुजुर्ग महिलाओं की जान चली गई और एक युवक घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार से आ रहे आइसर ट्रक ने खड़े ऑटो में टक्कर मार दी। ट्रक चालक नशे की हालत में था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। मौके पर स्थानीय लोगों ने नशेड़ी ट्रक चालक की जमकर धुलाई की।
ऑटो चालक ने बताया कि वह ग्राम कामती से चार सवारी लेकर सालीचौका आ रहा था, तभी ग्राम नांदनेर में खड़े ऑटो को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक लगभग 100 मीटर की दूरी पर खड़ा हुआ और ट्रक में भरा सामान भी हाईवे पर बिखर गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल और मृतकों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल गाडरवारा लाया गया, जहां पर घायल का इलाज जारी है। गाडरवारा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।