Sagar-मसूर पर मंडराया खतरा,फसल ही नहीं..पूरा खेत सुखा देता है ये रोग ! एक्सपर्ट से जाने बचाव के उपाय
वर्तमान में सागर के गौरझामर, रहली, देवरी, केसली इलाके में इसके लक्षण दिखाई देने लगे हैं, पिछले साल इस बीमारी ने भयंकर कहर बरपाया था, जिससे किसान की खड़ी फसल के खेत के खेत सूख गए थे.
सागर कृषि विज्ञान केंद्र बिजोरा की प्रभारी और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आशीष त्रिपाठी बताते हैं कि अगर फूल आने के समय यह बीमारी आ गई तो इसमें काफी नुकसान होता है. अगर फली आते समय यह बीमारी आती है तो थोड़ा सा काम नुकसान होता है, कहीं-कहीं इसके लक्षण दिखाई देने लगे हैं.