Sagar-काम कराने के बाद बदली ठेकदार की नीयत,मजदूरों ने कलक्ट्रेट में डाला डेरा | sagar tv news |
मजदूरों के मुताबिक उन्होंने 32 दिन से अधिक नाली की खुदाई की ठेका पर इसकी बात हुई थी जिसके तहत 597000 रुपए बना रहे थे उन्हें केवल खर्च के लिए 142000 दिए गए और बकाया राशि 455000 जब मजदूरों ने मांगी तो उन्हें देने से मना कर दिया था यह सभी 36 मजदूर अपने बीवी बच्चों के साथ मजदूरी करने के लिए सीधी जिले से आए हुए हैं
मजदूरों के मुताबिक उन्होंने पश्चिम मध्य रेलवे बिना के ठेकेदार निलेश से बात तय होने के बाद 2 जनवरी से नाली खोदने का काम शुरू किया था इसमें उन्हें 3856 मी लंबी और 1.20 मीटर गहरी की नली की खुदाई के लिए 155 रुपए प्रति मीटर के हिसाब से खुदाई की थी लेकिन अब काम हो जाने के बाद ठेकेदार की नियत बदल गई है