सागर में मां नर्मदा जयंती पर चुनरी यात्रा और महा आरती का आयोजन,सैकड़ों भक्तों ने लिया भाग
सागर में मां नर्मदा जयंती के अवसर पर 161 मीटर की चुनरी यात्रा और महा आरती का आयोजन किया गया। यह यात्रा महाकाली मंदिर चमेली चौक से प्रारंभ हुई और बड़ा बाजार, कोतवाली, तीन बत्ती से वापस चमेली चौक श्री देव डूठाबली हनुमान मंदिर प्रांगण मां नर्मदा धाम में समाप्त हुई। इस दौरान सैकड़ों महिलाएं और पुरुष भक्तगण मां नर्मदा जी का जयकारा करते हुए यात्रा में शामिल हुए।
कार्यक्रम में बद्री प्रसाद शुक्ला, मिंटे महाराज, प्रदीप पप्पू गुप्ता, नरेंद्र नर्गाच, अरविंद पंडा, नवल किशोर सोनी, रुपेश सोनी, राजेश जड़िया, बबलू सोनी, सतीश सोनी, मदन चचोदिया, सीताराम तिवारी सहित अनेकों भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम के संयोजक संतोष सोनी मारुति ने बताया कि महा आरती के बाद महाभोग और नर्मदा जल की बोतलें वितरित की गईं। यह आयोजन सागर के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें उन्होंने मां नर्मदा की पूजा और आराधना की।