Sagar - चौकी प्रभारी को हटाने की मांग, विश्व हिंदू परिषद और ग्रामीणों ने विधायक से की मुलाकात
Sagar - चौकी प्रभारी को हटाने की मांग, विश्व हिंदू परिषद और ग्रामीणों ने विधायक से की मुलाकात
सागर जिले के बीना के मंडी बामौरा की चौकी प्रभारी की कार्यप्रणाली से नाराज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और ग्रामीणों ने एसडीओपी और विधायक निर्मला सप्रे से मिलकर चौकी प्रभारी मनोज राय को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि चौकी प्रभारी मनोज राय द्वारा मंडी बामौरा में कई लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। चौकी प्रभारी को हटाने के लिए पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन उन्हें अभी तक हटाया नहीं गया है। विधायक निर्मला सप्रे ने आश्वासन दिया कि चौकी प्रभारी को दो-तीन दिन में अलग कर दिया जाएगा। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।