Sagar -कथा शुरू होने से पहले ही रो पड़ी विधायक की पत्नी अनुश्री जैन, जानिए क्यों
बेहद भावुक होकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रही ये है सागर विधायक शैलेन्द्र जैन की धर्मपत्नी अनुश्री जैन, ये तस्वीरें उस वक़्त की है जब सागर में 30 जनवरी से शुरू होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व गुजरात से भगवान पूज्य श्री ठाकुरजी, गिरधारी लालजी, विहार करते हुए उनका सागर आगमन हुआ।
जहाँ यजमान अनुश्री-शैलेन्द्र कुमार जैन के निवास स्थान पर भगवान को विराजमान किया गया है।
श्री ठाकुरजी गिरधारी लालजी को रेल्वे स्टेशन से विधि विधान से अगवानी करते हुए, भक्तिमय प्रस्तुतियो के साथ अखाड़े दल, डमरू दल, बैंड बाजो के साथ सागर में भव्य स्वागत किया गया। इसे देख विधायक की पत्नी भावुक हो गयी। इसके पहले जब उनके निवास पर ठाकुर जी पहुंचे तो गुलाब के पंखुड़ियों की बारिश कर उनका स्वागत किया ठाकुर जी और लाड़ली जू की आरती उतारकर उनका अभिनंदन किया, इसी दौरान अनुश्री जैन लाड़ली जू को नजर ना लगे इसलिए बलैयां लेते हुए भी दिखाई दी, ठाकुर जी स्वागत में शामिल होने वाले सभी लोगो का हाथ जोड़ कर आभार जताया,
दअरसल आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रसिद्ध कथा व्यास पंडित इंद्रेश उपाध्याय के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन है । इस आयोजन से पहले बुधवार 29 जनवरी की दोपहर रेल मार्ग से विहार करते हुये गुजरात से भगवान पूज्य श्री ठाकुरजी गिरधारी लालजी का सागर आगमन हुआ था।
विधायक शैलेंद्र जैन ने सभी नगर वासियो को कथा के लिए मांत्रित किया है, बोले की पहली बार सागर में कथा करने आ रहे है यह हमारा सौभाग्य है की इंद्रेश जी महाराज के मुखारबिंद से मन मोह लेने वाली मधुर वाणी से सुनने मिलेगी।