Sagar-नए बस स्टैंड के पास क्या मिला की पुलिस बुलानी पड़ी, देखिए
सागर जिले के खुरई में नए बस स्टैंड के पास डेडबॉडी मिलने से सनसनी फ़ैल गई, यह खबर लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, जानकारी के अनुसार स्टेशन चौराहा के पास स्थित नवीन बस स्टैंड पर एक डेड बॉडी होने की सूचना मिली थी लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है,
बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी लगते ही खुरई शहरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मृतक मानसिक विक्षिप्त था। पंचनामा कार्रवाई कर शव सिविल अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया गया है। जिसका कल बुधवार को पीएम कराया जाएगा। पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।