Sagar-अधिकारियो के घरो को निशाना बना रहे चोर,अब इंजीनियर के ताले तोड़े | sagar tv news |
सागर जिले में चोरी की घटनाये होने की लगातार खबरे सामने आ रही है, अब चोर अधिकारियों से घरो को रैकी कर निशाना बना रहे है और ताले तोड़कर माल उड़ा रहे है, ऐसा ही मामला बीना के बाहरी क्षेत्र हिरनछिपा से एक बार फिर सामने आया है, जहां पीएचई के सब इंजीनियर के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है
दरअसल बीना शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चोरियों की घटनाओं से लोग भी दहशत में हैं। ऐसे ही चोरों ने हिरनछिपा में रहने वाले पीएचई के सब इंजीनियर महेंद्र शिल्पकार के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 20 हजार रुपए कीमत की चांदी, 10 हजार रुपए नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।
पीएचई सब इंजीनियर ने बताया कि वह अपने निजी काम से चार दिन के लिए रायपुर गए हुए थे। जब वहां से लौटे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चोरी की घटना को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है।
घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना की सूचना के बाद सागर से एफएसएल टीम भी मौके पर जांच करने के लिए पहुंची है।