Sagar- महिला का तेज स्वभाव बुढ़ापे में बना दुश्मन, पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा | sagar tv news |
सागर के विनायका थाना क्षेत्र के रोड़ा गांव में बुर्जुग महिला के मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, साथ ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिफ्तार कर लिया है, आरोपी ने गाली का बदला लेने के लिए वृद्धा के सिर पर पहले डंडे से बार किया था फिर पत्थर से पटक दिया, बताया गया की आरोपी गब्बर गौड़ भोपाल में रहकर मजदूरी करता था कुछ समय पहले ही वह भोपाल से अपने गांव लौटा था, जहां शराब के नशे में इस महिला को मार डाला था, पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 25 जनवरी को रोड़ा में अबार माता मंदिर के पास बनी खुली दहलान में वृद्ध महिला का शव मिला था। जांच में मृतका की पहचान प्रीतम बाई लोधी के रूप में हुई थी एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाई गई थी
बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि घटना की रात संदेही गब्बर गौंड गांव वालों और मृतका के साथ गालीगलौज कर रहा था। वहीं, मृतका भी आए दिन गांव वालों के साथ गालीगलौज करती थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने गब्बर को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की गई थी