Sagar- पुलिस मस्त, आबकारी सुस्त, शराब माफियाओं की इस संगठन ने उड़ाई नींद, एक लाख की शराब पकड़वाई
गणतंत्र दिवस पर शुष्क दिवस रहता है जिसकी वजह से शराब भांग मदिरा की दुकाने बंद रहती हैं इसका फायदा शराब माफिया उठा रहे हैं, और इसके पहले ही गांव-गांव में अवैध शराब भेजी जा रही है, पुलिस और आबकारी विभाग भले ही सुस्ती दिखा रहा हो, भले ही उनका मुखबिर तंत्र कमजोर हो गया हो, लेकिन लेकिन नशा विरोधी जन आंदोलन चलाने वाला भगवती मानव कल्याण संगठन सक्रिय है अब अवैध शराब पकड़ने का काम कर रहा है, इस संगठन ने बीते 24 घंटे में दो जगह से 26 पेटी अवैध शराब पड़ी है जिसकी कीमत 110000 है वही संगठन ने शराब और आरोपियों को बंडा पुलिस के हवाले किया है,
बता दें कि सागर जिले में भगवती संगठन के कार्यकर्ताओं ने बरा चौकी क्षेत्र में बाइक पर रख कर ले जाए जा रही चार पेटी शराब पकड़ी और फिर बंडा तहसील के छानबीला मैं एक बोलेरो से 22 पेटी देशी शराब पकड़ी गई है इसमें सवार चार आरोपी भूरे यादव पिंटू यादव ,अखिलेश और मुकेश राय को भी पकड़ा है वहीं इसके अलावा परम लोधी और रोहित लोधी फरार हो गए हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की है,