Sagar-सरकारी जमीन को माटी मोल खरीदकर मनमाने भाव में बेचने के आरोप, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
सागर जिले के खुरई में कांग्रेस एक शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस का आरोप है की वे 5 दिन से अनुमति लेने के लिए भटक रहे है उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है, इसी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने में इस कारण जानने पहुंचे। और फिर जमकर नारेबाजी की बाद मे एसडीएम ने अनुमति का आष्वासन दिया,
दरअसल कांग्रेस नेता अंशुल परिहार का आरोप है कि खुरई की बेषकीमती शासकीय जमीन निजी कंपनी को बेच दी गई है अब वह कंपनी उसे बाजार मूल्य पर बेच रही है,इसमें बड़ा खेल हो सकता है, यह सौदा किस गाइडलाइन से हुआ क्या पारदर्शिता राखी गई इसी के विरोध में प्रदर्षन करने अनुमति मांग रहे हैं। पिछले 5 दिनों से अनुमति नहीं मिलने को लेकर कांग्रेसी नाराज हो गए, पुलिस ने बताया कि अनुमति देना उनका कार्य नहीं। इसके बाद फिर से एसडीएम रवीष श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे उसके बाद एसडीएम ने फिर से नई जगहों पर धरना करने की अनुमति आष्वासन दिया है।