Sagar- 100 गुना सस्ती हो जाएंगी दवाएं ! नई रिसर्च ने कंपनियों की उड़ाई नींद, जानिए क्या हैं
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के साथ में परपज था क्या हम कैंसर सेल्स को नॉर्मल सेल से नैनो पार्टिकल्स की मदद से डिफरेंस कर सकते हैं या नहीं, एक अंतर जो हम यदि कर सकते हैं नैनो लेवल पर, एक सिंगल सेल लेवल पर, ट्यूमर को नॉन ट्यूमर सेल से, कैंसर सेल को नॉन कैंसर सेल से, इस पर हमारा काम है इसने बहुत अच्छी रिजल्ट दिए हैं, इसको विश्व में हम लोगों ने अभी पब्लिश किया है.