Sagar- प्रधान आरक्षक के खिलाफ थाने में धरना, साहू समाज के लोगों ने खूब की नारेबाजी
सागर के मोतीनगर थाना के बाहर गुरुवार रात साहू समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया। मारपीट के मामले में एक व्यक्ति को थाने ले जाने के विरोध में साहू समाज के लोग धरने पर बैठ गए। घटना गुरुवार रात करीब 10.30 बजे की है। धरने पर बैठे लोग समाज के व्यक्ति को गिरफ्तार करने वाले प्रधान आरक्षक ब्रजेंद्र गौतम को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े थे।
हालांकि अधिकारियों की समझा इसके बाद मामला शांत हो गया। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि प्रधान आरक्षक ब्रजेंद्र गौतम एक मारपीट के मामले की विवेचना कर रहे हैं। गौतम ने मामले के आरोपी महेश साहू को पूछताछ के लिए रहने बुलाया था, इसी बात को लेकर साहू समाज के लोग थाने के बाहर हंगामा करने लगे। समझाइश के बाद मामला शांत करा दिया गया।