Sagar- तेरहवीं से लौट रहे थे घर, कार के सामने आ गया मालवाहक, हमेशा के लिए बिछड़ गया बचपन का दोस्त
सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार और माल वाहक की आमने-सामने से टक्कर हो गई, इस भीषण हादसे में कार चालक की जान चली गई तो अन्य 6 लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना थाना क्षेत्र के घाना गांव के पास की है जानकारी के अनुसार रविवार की शाम सागर के रहने वाले युवक रविवार की शाम एक तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रहे थे जहां रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए, घटना की जानकारी लगते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। और घायलों को अस्पताल पहुंचया।
पुलिस ने बताया कि सहजपुर की तरफ से कार से रवि शुक्ला अपने साथी प्रदीप सेन, विवेक पाठक और देवरी निवासी प्रशांत श्रीवास्तव के साथ केसली की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान केसली से पिकअप से राजेश जैन, शैलेन्द्र जैन और गोविन्द जैन सहजपुर की तरफ जा रहे थे। ग्राम घाना के पास दोनों गाड़ियों में आमने सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में कार सवार रवि शुक्ला की घटनास्थल पर ही जान चली गई, बाकी 6 लोग घायल हो गए, पहले इन्हें केसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर सागर रेफर कर दिया गया था
वहीं केसली पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद मर्ग कायम किया हैं