बेटे की मौत के बाद मां की सद-मे में मौत, घर से उठी एक साथ दो अर्थियां
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे की जान चली गई के सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया। यह घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के गौसपुर में रहने वाले मनीष राजपूत के साथ हुई। मनीष ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब की तलाश में था, लेकिन उसकी कहीं जॉब नहीं लग रही थी। इसके अलावा, उसकी शादी भी नहीं हो रही थी, जिसके चलते वह ऐसा हुआ था। जिसकी इलाज के दौरान जान चली गई मनीष की जान जाने की खबर लगते ही, मां राधा राजपूत सदमे में आ गईं और उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
यह घटना पूरे इलाके को झंझोर कर रख दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के गौसपुर में रहने वाले मनीष राजपूत ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब की तलाश में था लेकिन उसकी कहीं जॉब नही लग रही थी। इसलिए मनीष परेशान चल रहा था। जब परिवार के लोगों को पता चला। तो उसे तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टर ने उसकी हालत सीरियस होने के चलते जयारोग्य अस्पताल में भेज दिया। जहां इलाज के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया। मनीष की जान जाने की खबर मिलते ही मां राधा राजपूत सदमे में आ गई।
और उसने भी दम तोड़ दिया। मृतक के भाई अनिल राजपूत का कहना है कि मनीष ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तैयारी की थी लेकिन एक दो नंबर रह जाने से उसकी जॉब नहीं लग पा रही थी। और न ही उसकी कहीं शादी हो रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंची। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही, पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।