जिला अस्पताल में बड़ा हादसा,दो एंबुलेंस में लगी Fire,आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम ने की मशक्कत
एमपी के छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल परिसर में खड़ी दो कंडम एंबुलेंस में आज सुबह 8:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया और अस्पताल में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
सिटी कोतवाली थाना टीआई उमेश गोलहानी ने बताया कि आग कचरे में लगी थी और कचरे से लगते लगते एंबुलेंस तक पहुंच गई। एंबुलेंस के टायरों में आग लगी और एंबुलेंस के सामने चैम्बर में भी आग लग गई थी । इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन अगर आग समय पर काबू नहीं पाई जाती तो आसपास खड़ी अन्य एंबुलेंस भी आग की चपेट में आ सकती थीं।
इसके अलावा, अस्पताल के रिकार्ड रूम में भी आग लग सकती थी, जिसमें अस्पताल का पूरा लेखा-जोखा है । पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं और अस्पताल प्रशासन को सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की आवश्यकता है