Sagar-दामाद को जेल भेजने ससुर ने लिखा दी झूठी रिपोर्ट,पुलिस से लगाई न्याय की गुहार | sagar tv news |
एक पिता हमेशा अपने बच्चों को खुश देखना चाहता है खासकर अगर उसकी लाडली बेटी की शादी हो गई हो तो वह चाहता है कि उसे अच्छा दमाद मिला, ससुराल में सब मिल जुलकर रहे, लेकिन सागर में एक पिता न सिर्फ अपनी बेटी की खुशियां छीनने पर आमादा है
बल्कि वह उसके पति और अपने दामाद को जेल भेजने के लिए झूठी रिपोर्ट भी कर दी है, यह गंभीर आरोप उसकी अपनी ही बेटी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाए हैं, और एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें इसकी निष्पक्ष जांच कर पति के साथ न्याय करने की गुहार लगाई है
राजकुमारी अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी शादी मेरे परिवार वालों की मर्जी से ग्राम बलोप निवासी रामराज अहिरवार के साथ हुई है, मेरे पिता पैसों के लिए मेरे ससुराल वालों पर झूठा दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाने के लिए मुझे दबाब डालते हैं,
पिछले दिनों मेरे पिता सुरेश अहिरवार बाइक से स्लिप होकर गिर कर घायल हो गए लेकिन इसकी झूठी रिपोर्ट मेरे पति और जेठ के खिलाफ लिखवा दी राजकुमारी ने आवेदन के माध्यम से मामले की पुनः जांच करा कर उचित कार्यवाही की मांग की है।